छत्तीसगढ़सियासत

प्रोफेशनल केवल टैक्स पटाकर न करे शाम को चाय पर चर्चा, कांग्रेस उन्हें राजनीति में आने का दे रही है मौका: शशी थरुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने आए शशी थरुर ने कहा कि राजनीति में हर तरह के लोगों को आना चाहिए, प्रोफेशनल की जरूरत तो हर जगह होती है, प्रोफेशनल कांग्रेस की स्थापना भी इसीलिए हुई है, ताकि प्रोफेशनल सिर्फ टैक्स पटा कर शाम में राजनीति की चर्चा कर शिकायत करते है, उन्हें राजनीति में आने के लिए ये एक मौका है रास्ता है। उनके आइडिया पोलिटिकल पार्टी को सुनने चाहिए, ताकि देश को आगे बढऩे में मदद मिल सके। अभी महज 6 से 7 महीने ही प्रोफेशनल कांग्रेस को बने हुवे है और अभी तो करीब 45 चेप्टर खुले हैं। प्रोफेशनल में तो कोई भी हो सकता है। वकील , इंजीनियरिंग, सीए आदि जो राजनीतिक परिवार से नही है उन्हें भी मौका दिलाने के लिए प्रोफेशनल कांग्रेस बनी है।

जिन्हें ये लगता था कि उन्हें अपनी राय सुनने की लिए कोई जगह नहीं है। हम इसे बदलना चाहते है। संसद में बजट सत्र ठप्प होने के सवाल पर थरूर ने कहा, ये एक बेबुनियाद आरोप है। हम तो अपने सीट पर बैठे थे। कौन थे जिन्होंने हॉउस को चलने नही दी। ये पूरी तरह से गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड डिस्टर्बेंस की तरह काम किया गया है। वो हमारे प्रवासियों के लिए प्रॉक्सी वोटिंग चाहते है वैसे ही प्रॉक्सी डिस्टर्बेंस चाहते थे वे नहीं चाहते थे कि देश सुने। वे चर्चा ही नही चाहते थे। चार साल में भाजपा सरकार पर कितने आरोप लगे हैं। कहां आये अच्छे दिन, वो खुद तो नहीं कह सकते थे इसलिए अपने दोस्तों से कहलवा दिया। उपवास को लेकर थरूर ने कहा, मैं तो खाने का शौकीन हूँ छत्तीसगढ़ आकर मैं तो उपवास नही करूँगा। अच्छा है मोदी सरकार कहती थी न खाऊंगा न खाने दूंगा और तो उपवास कर रही है।

यहाँ भी देखे – प्रोफेशनल कांग्रेस का कार्यक्रम, शशि थरुर ने वीडियो जारी कर दिया संदेश

Back to top button
close