छत्तीसगढ़
SECL CHIRIMIRI: प्रत्येक रविवार को चिरमिरी क्षेत्र की किसी एक खदान में बंद रहेगा उत्पादन कार्य… उच्च स्तर पर लिया गया निर्णय…

कोविड-19 के कारण कम्पनी के हित एवं आर्थिक दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक रविवार को चिरमिरी क्षेत्र की किसी एक खदान में उत्पादन कार्य को बन्द रखा जायेगा।
कुरासिया कॉलरी अoग्राo में दिनाक 31.05.20 को उत्पादन कार्य बन्द रहेगा।