अन्य

तपती धुप में स्वास्थ्य शिविर…14 सौ अधिक लोगों ने कराई जांच…चलने में असमर्थ मरीजों को एजाज ने दिया सहारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एजाज ढेबर के जन्म दिन के अवसर पर बुधवार 1 मई को एजाज ढेबर फैन्स क्लब द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 14 सौ से ज्यादा लोगो ने शिविर में पहुंच कराया स्वास्थ जांच।

फैन्स क्लब के सदस्यों द्वारा बताया गया की यह आयोजन जनसेवा के लिए साल में एक से दो दिन के लिए करते है ताकि आम जनता को इस शिविर से लाभ मिले व विशेष तौर पर यह आयोजन गरीब असहाय लोगो की मदद हेतु किया जाता है।

शिविर का मकसद ही लोगो की सेवा करना है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से छत्तीसगढ़ फेम थर्डजेंडर यूनिवर्स मिस वीणा सेंद्रे विशेष रूप से उपस्थित रहें। शिविर में पहुंचे लोगों ने एजाज ढेबर को जन्मदिन की बधाई दी।





WP-GROUP

इस दौरान चलने में असमर्थ लोगों को एजाज ने व्हील चेयर में बैठाकर संबंधित चिकित्सक के समक्ष ले जाने का कार्य करते रहें हैं। संबंधित चिकित्सक में सेवा दे रहे डॉ. प्राची भट्टर , डॉ. आरिफ मेमन, डॉ. मनीष लुनिया , संजीवनी हॉस्पिटल से डॉ. युसूफ मेमन, डॉ. राजेश त्रिवेदी , सी.जी. हॉस्पिटल & छत्तीसगढ़ डेंटल हॉस्पिटल, बालाजी होस्पिटल, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, बाल गोपाल चिल्ड्रन हॉस्पिटल, वी.वाय. हॉस्पिटल, संजीवनी केंसर हॉस्पिटल, व् चिरायु योजना के अंतर्गत आने वाले सलाहकार चिकित्सकगण मौजूद रहे।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश के बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम ने किया पलटवार…कहा डॉ. रमन सरकार के समय से जारी व्यवस्था को ही उनकी सरकार ने आगे बढ़ाया…फिर आउटसोर्सिंग का झूठा हल्ला क्यों मचाते थे

Back to top button
close