छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: निगम की पहली सामान्य सभा में खुलकर बोले पार्षद…हरदीप सिंह होरा ने फिजूलखर्च रोकने और जनता को परेशानी से निजात दिलाने दिए अहम सुझाव…

रायपुर। नगर निगम की पहली सामान्य सभा में आज शहीद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद हरदीप सिंह होरा बंटी ने कुछ अहम सुझाव रखे। उन्होंने निगम को फिज़़ूलख़र्ची और जनता को होने वाली परेशानी से निज़ात दिलाने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।



हरदीप सिंह होरा बंटी ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़क निर्माण होता है या पेवर्स लगाए जाते हंै और कुछ दिन बाद फिऱ वही सड़क खोद कर पाईप लाइन बिछाई जाती है जिससे जनता को परेशानी तो होती ही है और निगम के पैसों की बर्बादी अलग।


WP-GROUP

इस समस्या से निपटने हमें आपसी तालमेल की आवश्यकता है जिससे कौन कौन से काम कब और कहां होना है किस योजना के तहत होना इसको लेकर समस्त ज़ोन कमिश्नर और एम आई सी सदस्यों की बैठक हर 15 दिन या माह भर में आयोजित कर आपसी ताल मेल से इस समस्या का निपटारा करने की बात हरदीप सिंह बंटी होरा ने कही। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।



इसके आलावा पार्षदों के वेतन बढाने की मांग भी बंटी होरा ने सामान्य सभा में की है। उन्होंने कहा जब देश के सांसदों और विधायकों के वेतन में वृद्धि हो चुकी है तो पार्षदों के वेतन में क्यों नही। और शहर भर की नालियों को निगम के द्वारा ढांकने का कार्य किया जाना चाहिए जिससे नालियों में कचरा नहीं जाएगा और मच्छरों से शहर को निजात मिलेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: कृषि विश्वविद्यालय में खुला उत्पाद विक्रय केन्द्र…एक ही छत के नीचे बेचे जाएंगे बीज, पौधे और ये भी…

Back to top button