स्लाइडर

नए साल पर रेलवे का ‘महंगाई गिफ्ट’, एक जनवरी से यात्री किराए में बढ़ोतरी

नया साल पर इंडियन रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर लोगों को तगड़ा झटका दिया है. नया रेल किराया एक जनवरी से लागू होगा.

या साल पर इंडियन रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर लोगों को तगड़ा झटका दिया है. नया रेल किराया एक जनवरी से लागू होगा.

रेलवे ने मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के लिए 2 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी ट्रेन के किराए में 4 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी की है.
कितना है रेलवे का बढ़ा हुआ किराया?


WP-GROUP

ऑर्डिनरी नॉन एसी का किराया
सेकेंड क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी – एक पैसे प्रति किलोमीटर

मेल/एक्सप्रेस नॉन एसी का किराया

सेकेंड क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर

स्लीपर क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर

फर्स्ट क्लास (मेल/एक्सप्रेस) – 2 पैसे प्रति किलोमीटर



एसी क्लास का किराया

एसी चेयर कार- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 3-टियर/3E- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी 2-टियर- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

एसी फर्स्ट क्लास/इकॉनोमी क्लास/EA- 4 पैसे प्रति किलोमीटर

वहीं, उपनगरीय (सब अर्बन) रेल सेवा और सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

यह भी देखें : 

आज रात 12 बजे से पहले नहीं किया ये काम, तो होगा 5,000 रुपये का नुकसान…

Back to top button
close