छत्तीसगढ़
तोडफ़ोड़ के विरोध में एसपी को सौपेंगे ज्ञापन

रायपुर। नगर निगम द्वारा लगातार तोडफ़ोड़ की कार्यवाही की जा रही है। सड़कों पर खड़े ठेले वालों पर कार्यवाही करते हुए ठेला जब्त किया जा रहा हैं। जिसका विरोध शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय द्वारा लगाता किया जा रहा है। तोडफ़ोड़ के संबंध में कुछ रोज पूर्व ही नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में डेराडाल कर कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन कार्यवाही थमी नहीं है। मामले को लेकर विकास उपाध्याय शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंप कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग करेंगें।