धूमधाम से हुआ बारात का स्वागत…जयमाला के तुरंत बाद स्टेज से उतरकर कमरे में चली गई दुल्हन…और कर लिया ये फैसला

यूपी में कानपुर देहात निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फतेहपुर जिले के कस्बा जहानाबाद में तय की थी। गुरुवार शाम बारात आई, जयमाला की रस्म अदायगी के समय लडक़ी ने दूल्हे को देखा तो गुमसुम हो गई।
वह स्टेज से उतरकर कमरे में चली गई और सहेलियों को बताया कि वह ऐसे लडक़े से शादी नहीं करना चाहती है। जयमाल के बाद चढ़ावे का कार्यक्रम चल रहा था। तभी, वहां लडक़ी के शादी करने से इंकार कर देने की खबर पहुंची तो हलचल मच गई।
दुल्हन का कहना था कि वह अपने से काफी बड़े उम्र के लडक़े से शादी नहीं करेगी। शादी से इंकार की बात पर बारातियों ने घरातियों से नोकझोंक करनी शुरू कर दी। लोगों ने मामले को शांत कराया।
तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन बाद में आपसी समझौता के बाद शादी से इंकार कर दिया। फिलहाल किसी पक्ष ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
यह भी देखे: प्रियंका-दीपिका के बाद अब इस अभिनेत्री की शादी की चर्चा जोरों पर…