छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी में तेज बारिश ने खोली नगर निगम की पोल… सड़कें बनी तालाब… यातायात बाधित…

राजधानी में झमाझम बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि इस सीजन की अब तक की सबसे तेज वर्षा रायपुर में आज हुई है। बारिश इतनी जबरदस्त थी कि सभी प्रमुख सड़कें लबालब हो गई हैं।

कई स्थानों पर पानी भरे हैं। बारिश के कारण आवगमन बुरी तरह बाधित हुआ है। लगातार बारिश के कारण हालात ऐसे हैं कि 10 मीटर की दूरी पर भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसके कारण ड्राइविंग करना मुश्किल हो गया है।

कलेक्ट्रेट के पीछे का इलाका जलमग्न हो गया है, जबकि तेलीबांधा, गुढ़ियारी, रामनगर, चंगोराभाठा, चुनाभट्ठी, कुशालपुर, गोपियापारा, डंगनिया आदि कई मोहल्लों में भी पानी जमा होने की जानकारी मिल रही है।

Back to top button
close