
नई दिल्ली। चाहे नया आधार कार्ड बनवाना हो या आधार में नाम, पता, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, जेंडर या बायोमेट्रिक अपडेट कराना हो। अब आपको घंटों तक लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। आधार जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) आपको फ्री में ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने की सुविधा देती है। यानी आप घर पर ही आधार सेवा केंद्रों पर आधार को अपडेट कराने के लिए अपाइंटमेंट ले सकते हैं।
ऐसे लें अपाइंटमेंट
ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के लिए आपको सबसे पहले UIDIA की वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाकर आपको ‘My Aadhaar’ टेब पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको बुक एन अपाइंटमेंट का एक विकल्प मिलेगा।
इसपर जाने के बाद आपको सिटी लोकेशन का एक और विकल्प मिलेगा, जिसमें से आपको शहर का चयन करना होगा।
शहर चुनने के बाद ‘प्रोसेस्ड टू बुक एन अपाइंटमेंट पर क्लिक करें।
अब आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे- न्यू आधार, आधार अपडेट और मैनेज अपाइंटमेंट। अपनी आवश्यकता के अनुसार आप इनमें से कोई विकल्प चुन सकते हैं।
उचित विकल्प चुनने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी डालना होगा, जिसके बाद आपकी एप्लीकेशन वेरीफाई होगी। इस दौरान आपको अपाइंटमेंट के लिए टाइम स्लॉट भी चुनना होगा। ये सब करने के बाद इसे सबमिट कर दें। बता दें कि बुकिंग प्रोसेस पूरी तरह ये मुफ्त है। हालांकि किसी भी सेवा को अपडेट कराने के लिए 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
इन शहरों में हैं आधार सेवा केंद्र
यूआईडीएआई ने दिल्ली, चेन्नई, भोपाल, आगरा, हिसार, विजयवाड़ा और चंडीगढ़ में आधार सेवा केंद्रों को शुरू किया है। इन केंद्रों के अलावा पटना और गुवाहाटी में भी यह शुरू हो जाएंगे। सीईओ अजय भूषण पांडे ने कहा कि यूआईडीएआई जल्द ही देश के 53 शहरों में 114 सेवा केंद्रों को खोलने जा रहा है। यह सभी केंद्र इस साल के अंत तक कार्य करने लगेंगे।
यह भी देखें :
लता मंगेशकर को 90वें जन्मदिन पर भारत सरकार से मिलेगा ये खास सम्मान…