Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बिलासपुर

फेसबुक से दोस्ती कर पीड़िता को परेशान करने वाला आरो पी गिरफ्तार…

फेसबुक के माध्यम से करीब 7 माह पूर्व कृष्ण राम यादव उर्फ सुदामा के साथ जान पहचान हुआ था, जिससे व्हाट्स एप के माध्यम से बातचीत होती थी इसी बीच वह प्रेम का इ जहार किया जिसे मना की तब वह व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से गं दी गंदी गाली देते हुए अश्लील टिप्पणी कर जान से मारन े की धमकी देते हुए फोटो को छेड़छाड़ कर अश्लील फोटोग ्राफ तैयार कर वायरल किया है, की रिपोर्ट पर अपराध क्रमा ंक 702/ 23 धारा 509(ख), 506 भादवि 67 (A) ा गया, घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) को दिया गया, जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किए जिसके परिपालन में तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया ग या। तकनीकी तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी मध्यप्रदेश के पन्ना जिला में होने की जानकारी मिली जिस संबंध म ें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवं सी एसपी सरकंडा पूजा कुमार को अवगत कराकर उनके मार्गदर्श न एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्ष क फैजुल होदा शाह के हमराह टीम तैयार कर आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम रवाना किया गया जो मध्यप् रदेश के पन्ना जिले में कैंप कर आरोपी कृष्ण राम यादव उर ्फ सुदामा यादव को ग्राम कुंडा , यादव मोहल्ला थान ा शाह नगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश से पकड़ा गया जिसे ह िरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारीत करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज ा गया है।

Back to top button
close