इन राज्यों में आज बारिश के आसार… भीषण गर्मी के बीच मिलेगी राहत…

रायपुर/दिल्ली। उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे गर्मी के कहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में आज (मंगलवार), 5 अप्रैल को हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, तापमान (Temperature) में ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है.
इसके अलावा, राजस्थान, हरियाणा आदि जैसे राज्यों में लू यानी हीट वेव (Heat Wave) चलती रहेगी. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही दिन में हल्के बादल छाए रहेंगे. गुजरात की बात करें तो यहां हीट वेव की स्थिति कायम रहेगी. अहमदाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मध्य प्रदेश में भी हीट वेव की गंभीर स्थिति बनी रहेगी. भोपाल में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, उत्तराखंड के देहरादून का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. राजस्थान के जयपुर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है.
जम्मू की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लेह का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बिहार के पटना का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हिमाचल प्रदेश के शिमला का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
रोजाना की तरह आज भी कई राज्यों में बारिश होगी. skymetweather के अनुसार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में भी हल्की बारिश होगी. दिल्ली में बारिश तो नहीं होगी, लेकिन हल्के बादल छाए रहेंगे.