छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महापौर एजाज ढेबर ने पहली ही बैठक में किया ये काम…सफाई कामगारों को ठेकेदारों से वापस दिलाए उनके एटीएम कार्ड…अब हर माह मिलेगा इतना वेतन…

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने आज शाम नगर निगम के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में नगर निगम के स्वच्छता अमले की आवश्यक बैठक बुलाई। जिसमें रायपुर नगर निगम के सभी प्लेसमेंट सफाई कामगारों को अनुबंधित सफाई ठेकेदारों से प्लेसमेंट कामगारों के बैंक एटीएम कार्ड तत्काल वापस दिलवाकर बडी राहत दिलवायी।

ढेबर की इस प्लेसमेंट कर्मचारी हितैशी सकारात्मक पहल व त्वरित कार्यवाही से अब रायपुर नगर निगम के सभी प्लेसमेंट सफाई कामगारों को नियमानुसार प्रतिमाह समय पर नियमित रूप से 7947 रू. शासकीय नियमावली अनुसार पीएफ एवं सुरक्षा निधि अनिवार्य रूप से काटकर प्राप्त होने का मार्ग सहज व सरल तरीके से कर्मचारीहित में प्रेशिस्त हो गया है।



महापौर ढेबर ने प्रतिमाह सभी प्लेसमेंट सफाई कामगारों को समय पर नियमित रूप से निर्धारित पूरा मासिक वेतन देने एवं सतत मॉनिटरिंग प्रशासनिक तौर पर करते हुए निर्धारित नियम अनुसार पूर्ण कार्य अवधि तक व्यवस्थित कार्य करवाने उनकी नियमित उपस्थिति शत प्रतिषत रूप से कार्य स्थल पर शहर हित में स्वच्छता कायम करने सुनिशिचत करवाने के निर्देश संबंधित सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षकों को दिये।

उन्होंने कहा कि राजधानी शहर में स्वच्छता को लेकर कोई हीला हवाला एवं लापरवाही वे कदापि सहन नहीं करेंगे। गुणवत्ता युक्त सफाई व्यवस्था देने सहित प्लेसमेंट सफाई कामगारों के मासिक वेतन में किसी भी तरह ही कमी आना व कम वेतन पूरा कार्य करने के बावजूद दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।


WP-GROUP

इस दौरान नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल सहित पार्षद श्रीकुमार मेनन, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा, राधेष्याम विभार, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल, निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य, सभी जोन कमिश्नरों, स्वास्थ्य अधिकारी एके हलदार, सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, स्वच्छता निरीक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

बस्तर की चापड़ा…अमारी फूल की चटनी…शर्बत और लाटा से मुंह में आया पानी…युवा महोत्सव में बिखरी…पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की खुशबू…नारायणपुर और कबीरधाम जिला को मिला प्रथम स्थान…

Back to top button
close