Breaking Newsखेलकूददेश -विदेशयूथ

Neeraj Chopra का जलवा बरकरार, लुसाने डायमंड लीग में जीता सोना…

दिल्ली। भारत को ओलंपिक में गोल्ड दिलाने वाले धावक नीरज चोपड़ा का जलवा बरकरार है. लुसाने डायमंड लीग में उन्होंने 87.66 मीटर दूर भाला फेंक एक बार फिर गोल्ड पर कब्जा किया है. यह उनका इस साल का दूसरा और कुल 8वां इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी बाजी मारी थी.

लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने शुरुआत फाउल के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 83.52 तो तीसरे में 85.04 मीटर की दूरी तय की. मगर उनके यह थ्रो गोल्ड मेडल के लिए काफी नहीं थे. जर्मनी के जूलियन वीबर ने 86.20 मीटर के थ्रो के साथ नीरज से आगे चल रहे थे. ज्यादा दूरी तय करने के प्रयास में नीरज ने चौथा थ्रो भी फाउल किया, जिस वजह से उन पर दबाव बढ़ गया.

 

लेकिन दबाव में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीरज ने अपने पांचवे अटैंप्ट में 87.66 मीटर दूर भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा जमाया. इस थ्रो से वह लीग में हिस्सा ले रहे अन्य एथलीट्स से आगे निकल गए. जूलियन वीबर ने जरूर अपने अंतिम प्रयास में 87.03 की दूसरी तय कर नीरज को टक्कर देने की कोशिश की मगर वह उन्हें पछाड़ नहीं पाए. चेक गणराज्य के याकूब वादलेज्चे इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला.

Back to top button
close