क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

माँ ने 2 लाख में किया बेटी का सौदा, पति दोस्तों से करवाता था रेप

एटा। पहले तो एक मां ने अपनी सगी नाबालिग बेटी को 2 लाख में बेच दिया, वो भी एक ऐसे व्यक्ति को जो उसके साथ महीनों से रेप करवाता था। यह सनसनीखेज मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आया है जहां पीडि़ता ने अपनी मां और चाची के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया है।
इस मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। किसी तरह अपने अधेड़ पति से चंगुल से छूटकर भागी पीडि़ता ने पुलिस के आला अधिकारियों के आगे गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। अंतत: पीडि़ता ने जब कोर्ट की शरण ली। जिला कोर्ट के आदेश पर आखिरकार पुलिस ने पीडि़ता की मां और चाची के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

अब बालिग हो चुकी पीडि़ता ने बताया कि पिछले साल अक्टूबर में उसकी मां ने महज 2 लाख रुपये में उसे गजेंद्र सिंह नाम के एक अधेड़ व्यक्ति के हाथों बेच दिया था। उस समय उसकी उम्र 17 साल थी। गजेंद्र सिंह विधुर था और खरीदने के अगले ही दिन उसने नाबालिग से शादी कर ली। शादी के बाद उसी रात उसके साथ रेप किया गया।इसके बाद गजेंद्र सिंह दो सप्ताह बाद अपने साथ एक व्यक्ति को ले आया, जिसने गजेंद्र सिंह के सामने ही नाबालिग के साथ रेप किया।उस दिन के बाद से अगले कई महीने उसके साथ रोज रात कोई न कोई रेप करता।इस बीच 11 दिसंबर को उसकी तबीयत खराब हो गई तो उसे उसकी चाची के गांव भेज दिया गया।

हालांकि इलाज के बाद जब वह थोड़ी ठीक हुई तो चाची के यहां से भाग खड़ी हुई और अपनी एक दूसरी चाची के यहां पहुंची।पीडि़ता की दूसरी चाची ने उसकी मदद की और केस दर्ज करवाया।पीडि़ता की चचेरी बहन ने बताया कि एटा एसपी को स्पीड पोस्ट के जरिए शिकायत भेजी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।एटा के सीओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पीडि़ता ने अपनी मां पर पिता की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि पीडि़ता की उम्र का परीक्षण करवाया जा रहा है और अगर पीडि़ता की उम्र कम निकली तो केस में और धाराएं जोड़ी जाएंगी।

यहाँ भी देखे – 3 बुजुर्ग, एक नेत्रहीन, एक नाबलिग ने 11 साल की मासूम से किया 9 महीनों बलात्कार

Back to top button
close