
छत्तीसगढ़ बीजेपी के कद्दावर नेता हेमचंद यादव का मंगलवार की रात एम्स में निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके पेट में इंफेक्शन हो गया था। दो बार सरकार में मंत्री रहे हेमचंद् शांत स्वभाव के थे।
उनका पार्थिव शरीर आज शाम रायपुर चार्टर प्लेन से लाया जाएगा। 12 अप्रैल को अंतिम संस्कार दुर्ग में होगा। हेमचंद यादव के पार्थिव शरीर को लेकर प्रेम प्रकाश पाण्डेय आयेंगे। यादव के निधन पर सीएम रमन सिंह ने दुख जताया है।