Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

बीजेपी के पास धर्मांतरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं: सीएम बघेल…

रायपुर  छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी के बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी के पास धर्मांतरण के अलावा कोई मुद्दा नहीं है, जहां-जहां चुनाव होता है। उन राज्यों में ये धर्मांतरण का राग अलापते हैं।

 

भूपेश बघेल ने कहा, उनके पास ऐसा टेप रिकॉर्डर है, जिसका बटन दबाने पर यही निकलता है। चाहे उत्तर प्रदेश हो, असम, कर्नाटक, झारखंड हो या फिर हिमाचल हो, जहां-जहां चुनाव हुए हैं, वहां टेप रिकॉर्डर बजाया और अब छत्तीसगढ़ में भी चुनाव हैं तो यहां भी बजेगा।

 

भूपेश बघेल ने आगे कहा, इनके पास कोई योजना नहीं है। 10 साल से उनकी सरकार है हिंदुओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने क्या किया केवल यह बताया कि लव जिहाद हो रहा है। धर्मांतरण हो रहा है। डर दिखा दिखा कर ये वोट लेना चाहते हैं। हिंदुओं को कुछ मिला नहीं लेकिन इनको सत्ता मिल गई। सरकार बनाने के लिए हिंदू को डराने का काम बीजेपी कर रही है।

 

भूपेश बघेल ने कहा, अजय चंद्राकर चाहते हैं कि वो लोग जल्दी अंदर हो जाए। जो नियम है उसके मुताबिक कार्रवाई होगी। इसमें किसी को दम दिखाने की क्या बात है। अमित जोगी वैसे ही कह रहे हैं मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ, लेकिन गए न जेल? तो अब अजय चंद्राकर का तो नाम नहीं है उसमें लेकिन जांच में जो भी व्यक्ति आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

अभी तो इन्वेस्टिगेशन के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है, पुलिस के अधिकारी पूरी फाइल का अध्ययन कर रहे हैं, और महत्वपूर्ण बात ये है कि गरीबों का पैसा, आम जनता का पैसा मेहनत कर मजदूर व्यापारी किसान उसका पैसा उसमें गया है और वह पैसा डकार गए तो महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जो इन्वेस्टर है, जो खाताधारक है, उसका पैसा वापस होना चाहिए और जिन्होंने गरीबों, मजदूरों और किसानों का पैसा दबाया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 

महत्वपूर्ण बात ये है कि उन लोगों का पैसा वापस हो वह जहां भी इन्वेस्ट हुआ हो उसकी वसूली की जाएगी पैसा वापस कराया जाएगा लेकिन दुख की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही है 2006 का मामला है और नार्को टेस्ट 2007 में हो गया था लेकिन न ही जांच कराएं और न इन्वेस्टर्स को पैसा वापस कराए।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471