देश -विदेशस्लाइडर

पति-पत्नी के बीच मामूली बात पर हुआ झगड़ा… बीच बचाव करने आये साले की हुई हत्या…

उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के कल्याणपुर इलाके में पति-पत्नी के बीच मात्र कुछ रुपयों को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव करने आये साले की बहनोई ने हत्या कर दी। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मूल रुप से फतेहपुर निवासी राकेश कल्याणपुर इलाके के लखनपुर में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे हैं। राकेश कुमार की पत्नी सोनी रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने पति राकेश से 18०० रुपये लेकर अपने मायके गई थी। उन्होंने बताया कि सोनी शुक्रवार को मायके से अपने भाई के साथ वापस लौटी तो पति ने 18०० रुपए वापस मांगे,जिसे लौटाने को लेकर विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि विवाद होता देख सोनी के भाई 19 वषीर्य राजा बीच-बचाओ किया तो राकेश ने पत्नी और उसके भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें राजा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस बीच पड़ोसी शोर-शराब सुनकर घायल महिला को हैलट हॉस्पिटल में भतीर् कराया। घटना के बाद राकेश फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Back to top button
close