Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

सीएम बघेल का बस्तर दौरा रद्द, ये है वजह…

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा अचानक रद्द हो गया है।

 

रविवार को सीएम बघेल को सुकमा और जगदलपुर जाना था। लेकिन बारिश और खराब मौसम की वजह से मुख्‍यमंत्री का बस्तर दौरा रद्द हुआ है। सीएम बघेल अब वर्चुअली सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रम में जुड़ेंगे। बतादें कि राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्‍तीसगढ़ बारिश का दौर जारी है।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा तथा रामाराम और बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में अब वर्चुअली शामिल होंगे।

 

छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश

बतादें कि प्रदेश भर में शनिवार को दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है और मानसून प्रवेश होते ही गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में अब प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा होगी।

 

भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग का कहना है कि जून का आखिरी सप्ताह लोगों के लिए राहत भरा रहने वाला है और बादल व बारिश की वजह से वातावरण में भी ठंडकता आएगी। इसके साथ ही प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471