Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़

चोरी की शिकायत करना कारोबारी को पड़ा भारी, पुलिस ने जब्त किये करोड़ों…

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी को पुलिस से चोरी की शिकायत करना महंगा पड़ गया। कारोबारी के घर से पुलिस को नोटों से भरा बक्‍सा मिला है। दरअसल, यह मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र का है।

 

पुलिस ने बताया कि कारोबारी के घर से हुई 15 लाख की नकदी और पांच लाख के आभूषणों की चोरी की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम ने दो करोड़ 76 लाख रुपये नगदी जब्त किए हैं। कारोबारी इन रुपयों को पलंग के नीचे एक पुराने बक्‍से में छिपा रखा था। रकम को लेकर पूछने पर वह गोलमोल उत्तर दे रहा है। इधर, आयकर विभाग को जानकारी दे दी गई है।

 

घर में पलंग के नीचे मिला दो करोड़ 76 लाख रुपये नगद

जानकारी के अनुसार, भटगांव थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन में कारोबारी शोभित नामदेव के घर पर 20 जून मंगलवार की रात में चोरी हुई थी। शिकायत पर जब भटगांव पुलिस जांच करने पहुंची, तो घर में पलंग के नीचे दो करोड़ 76 लाख रुपये मिले। पुलिस ने बताया कि घर पर हुई चोरी से कारोबारी नामदेव भी अनभिज्ञ था।

 

सारंगढ़-बिलाईगढ़ के एसडीओपी संजय तिवारी ने कहा, व्यापारी के घर से दो करोड़ 76 लाख रुपये की जब्ती की गई है। वह इस राशि को लेकर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पा रहा है। आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है।

 

एसडीओपी संजय तिवारी ने बताया कि कारोबारी के घर से 2 करोड़ 76400 नगद जब्‍त किया गया है, लेकिन शोभित नामदेव के बेटे ने यह बताया कि पुलिस ने उसके घर से दो करोड़ 76 लाख रुपए जब्‍त किए हैं। इसे लेकर संदेह व्यक्त हो रहा है।

 

इसी बीच घर में हुई चोरी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उनके घर से भागते हुए दिख रहा है। यह वीडियो 21 जून सुबह 5 बजकर 21 मिनट का बताया जा रहा है। इसके बाद कारोबारी ने घर की आलमारी देखी तो 15 लाख व आभूषण गायब मिले। जिसकी जानकारी उन्होंने भटगांव पुलिस को दी थी।

Back to top button
close