छत्तीसगढ़

ज़िन्दगी के लिए भालुओ के परिवार से भिड़ गया अरुण

अंबिकापुर। जंगल गए एक ग्रामीण पर अचानक भालुओं ने हमला कर दिया, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और भालुओं के दल से भिड़ गया। करीब पांच मिनट के संघर्ष के बाद ग्रामीण की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रुप से घायल हो गया। यह घटना सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले की है।


जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नवगई निवासी अरूण सिंह अपने भतीजे रामनरेश के साथ महुआ बिनने बरन जंगल गया हुआ था। यहां महुआ बिनकर वापस आते समय अचानक दो शावकों के साथ नर-मादा भालू सामने आ गए। अचानक भालुओं को देख ग्रामीण भागने का प्रयास किया, लेकिन एक भालू ग्रामीण के दाहिने हाथ को जबड़े में दबाकर पटक दिया। भालू के जबड़े में हाथ के जाने के बाद भी ग्रामीण हिम्मत नहीं हारा और हाथ में पकड़े कुल्हाड़ी के बेत से भालू के मुंह में वार कर उससे संघर्ष करता रहा। इधर शोर सुनकर घायल ग्रामीण का भतीजा रामनरेश भी शोर मचाते पहुंचा तब तक शावकों के साथ मौजूद चारों भालू झाडिय़ों में चले गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर घायल ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।

यहाँ भी देखे – किसानों को चना बोने पर 15 सौ प्रोत्साहन राशि, मंत्रालय के कर्मचारियों को मिलेगी जमीन, कैबिनेट में फैसला

Back to top button
close