छत्तीसगढ़सियासत

कार्यकारी अध्यक्ष उइके के बयान पर भाजपा का पलटवार, कहा नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं

रायपुर। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है। बीजेपी सरकार में मंत्री महेश गागड़ा ने उइके बयान को समाज के लिए खतरा बताते हुए ट्वीटर पर मैसेज किया है। उन्होंने कहा है कि उइके के बयान पर साफ-साफ उपवास का असर दिख रहा है। महेश गागड़ा ने कहा कि उइके का बयान लोकतंत्र की मर्यादा लांघने जैसा है। गागड़ा ने ट्वीटर में लिखा है कि उनकी भाषा सभ्य समाज में अस्वीकार्य है। उइके जिन शब्दों को इस्तेमाल किया है वह नक्सलियों की भाषा है।

मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि उइके पर कांग्रेस द्वारा किए गए उपवास का असर साफ दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरबा में आयोजित संकल्प शिविर में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने मंच से कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता से भाजपा को हटाना है, चाहे उसके लिए हमें लाठी, डंडा और गोली ही क्यों ने चलानी पड़े। जिस दौरान उइके ने यह बयान दिया उस वक्त पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वहां मौजूद थे।

यहाँ भी देखे – भाजपा को सत्ता से हटाने कांग्रेसी चलाएंगे लाठी, डंडा और गोली… जानें किसने कहा ऐसा

Back to top button