
रायपुर। राजधानी रायपुर के दतरेंगा क्षेत्र में एक युवती की हत्या की खबर मिली है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आरक्षक द्वारा खुदकुशी करने की कोशिश की गई जिसे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रविवार की दतरेंगा क्षेत्र की है जहां पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक ने युवती के सिर पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आरक्षक ने खुदकुशी करने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने के बाद सेजबहार पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी आरक्षक को घायल अवस्था में डॉ. अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
यहाँ भी देखे – VIDEO: सांसें अटक जाएगी जब जानेंगे इस ट्रेन के बारे में, 10 किमी तक चलती रही बिना इंजन के, तो यात्रियों की कैसी थी हालत…





