छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में असिस्टेंट कमांडेंट समेत दो आईटीबीपी के जवान शहीद…

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में नक्सली हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आईटीबीपी के कड़ेमेटा शिविर के करीब माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया है। इस हमले में सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे और सहायक उप निरीक्षक गुरमुख सिंह शहीद हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोपहर आईटीबीपी की 45वीं बटालियन की ई कंपनी को गश्त पर रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि दल के जवान जब शिविर से छह सौ मीटर की दूरी पर थे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में शिंदे और सिंह शहीद हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद माओवादी एक एके-47, दो बुलेट प्रूफ जैकेट तथा एक वायरलेस सेट लूट कर ले गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा हमलावर नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है।

Back to top button