Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
नक्सलियों ने फिर की आगजनी…JCB, ट्रैक्टर और दो पानी टैंकर फूंकें…मुंशी को किया अगवा…देर रात किया रिहा…

नारायणपुर। नक्सलियों ने रविवार को फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। अबूझमाड के कुंदला गांव में सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी, ट्रैक्टर, दो पानी टैंकर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वहीं जेसीबी में सवार मुंशी अर्जुन मंडल को अगवा कर नक्सली अपने साथ ले गए थे। जिसे रात में रिहा कर दिया है।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। 10 फरवरी को नक्सली भूमकाल दिवस मानते हंै। इस दिन पुलिस हाई अलर्ट रहती है। फिर भी बासिंग कैम्प से चार किमी दूर नक्सली बड़ी संख्या में आए और घटना को बड़े आराम से अंजाम देकर चले गए। जेसीबी के चालक के साथ नक्सलियों के मारपीट की है। घटना की पुष्टि एएसपी अनिल सोनी ने की है। मुंशी से कुरुषनार थाना में पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी देखें :