छत्तीसगढ़स्लाइडर

सेंट्रल बैंक में शार्ट सर्किट से लगी आग… सारा सामान जलकर खाक…

कोटा। नगर पंचायत के मुख्य मार्ग में स्थित सेंट्रल बैंक में शॉर्ट सर्किट के चलते बीती दरमियान देर रात आग लग गई। रात करीब 1:30 बजे धुआं और आग की लपटें देखकर आसपास रहने वालों ने बैंक के कर्मचारियों को फोन करके जानकारी दी और दमकल को भी सूचना दी गई।

लोगों ने अपनी तरफ से मोटर पम्प से पाइप लगाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटें इतनी तेज थी कि आग नहीं बुझाई जा सकी। इसके बाद रात तकरीबन 2:10 बजे बिलासपुर फोन किया गया, जिसके बाद आनन-फानन में रात्रि तकरीबन 3 बजे पहुंची एसडीआरएफ दमकल की टीम ने सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया।



कोटा नगर पंचायत में एक दमकल गाड़ी है पर वह भी बिगड़ी हुई है, जिसे ऑपरेट करने वाला कोई कर्मचारी नहीं है। बताया जा रहा है कि बैंक के लगभग सभी कागजात, कम्प्यूटर, फर्नीचर आदि जलकर राख हो गये हैं, तो वही चेस्ट रूम में भी आग पहुंची पर हालांकि वहां रखे कैश को सुरक्षित पाया गया है।

बैंक को हुए नुकसान का आंकलन करने के लिये रायपुर से वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे हुए हैं। कोटा पुलिस आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है। प्रारंभिक जानकारी दी जा रही है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है। आस-पास रहने वालों ने बताया कि 15 साल पहले भी बैंक में एक बार आग लग चुकी है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471