छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: 4574 नए केस, 10 की मौत… नए संक्रमितों की घटती संख्या के बीच बढ़ रहे है मौत के आंकड़े… रायपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़ समेत इन जिलों के हालात अभी भी चिंताजनक…

छत्तीसगढ़ में आज 38 हजार 064 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत

● आज 17 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12.02 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 38 हजार 064 सैंपलों की जांच में से 4574 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश के इन जिलों में 5 से 50 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए

आज 17 जनवरी को जिला बलरामपुर में 50, सुकमा में 45, बस्तर से 35, बेमेतरा से 31, दंतेवाड़ा से 27, महासमुन्द से 26, मुंगेली से 21, बीजापुर से 11 नारायणपुर से 8 एवं गरियाबंद से 5 कोरोना संक्रमित पाए गए।

प्रदेश के 10 जिलों में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही
आज 17 जनवरी को जिला बलरामपुर, दंतेवाडा, बस्तर, मुंगेली, कबीरधाम एवं बीजापुर में पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।

Back to top button