ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

आज इस विधानसभा उपचुनाव में ड्यूटी करेंगी ‘पीली साड़ी वाली मैडम’…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर एक ‘पीली साड़ी’ वाली महिला अधिकारी की तस्वीरें वायरल हुई थीं। रातों-रात यह महिला पोलिंग अफसर फेसबुक से लेकर वाॅट्सएप पर हर जगह छा गई थी।

एक बार फिर यूपी विधानसभा उपचुनाव के दौरान पीली साड़ी वाली ग्लैमरस मैडम लखनऊ में स्थित कृष्णा नगर के महानगर इंटर कॉलेज में ड्यूटी करेंगी। रविवार को पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी पोलिंग अफसर के तौर पर रमाबाई मैदान में अपनी ईवीएम (EVM) किट लेने पहुंची तो सबके आकर्षण का केंद्र रही। वहीं लोग उनके साथ सेल्फी खिंचाते नजर आए।



वोटरों से किया मतदान करने की अपील
रीना जितना फैशन प्रेमी हैं उतना ही समाजिक सरोकारों का भी ख्याल रखती है। इसलिए रीना ने कैंट विधानसभा उपचुनाव में वोटरों से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की है।

बता दें रीना द्विवेदी लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। रीना द्विवेदी एक बेटे की मां हैं, लेकिन अपने फिटनेस को लेकर वह हमेशा सजग रहती हैं।

WP-GROUP

11 विधानसभा सीटों पर सोमवार को होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly Election) सीटों के उपचुनाव (By-election) के लिए रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई। सोमवार यानी 21 अक्टूबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाने है। इन सीटों पर 110 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

rina dwivedi के लिए इमेज परिणाम

सबसे अधिक 13 प्रत्याशी लखनऊ कैण्ट और जलालपुर सीटों पर हैं। घोसी में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि गंगोह, प्रतापगढ़ और बलहा में ग्यारह ग्यारह प्रत्याशी हैं। गोविन्दनगर और मानिकपुर में नौ-नौ, रामपुर, इगलास और जैदपुर में सात सात प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटों की गिनती 24 अक्तूबर को होगी।

यह भी देखें : 

चित्रकोट उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने दिया अपना मत…

Back to top button
close