Breaking Newsदेश -विदेश

RBI ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव, विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान…

उम्मीद के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। साथ ही आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए विकास दर (जीडीपी) 6.5 फीसदी और महंगाई दर 5.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिन के विचार-विमर्श के बाद एमपीसी के फैसले की घोषणा करते हुए गुरुवार को कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर रखने का फैसला किया है।

 

दास ने कहा कि एमपीसी की बैठक छह, सात और आठ जून को हुई थी। RBI गवर्नर दास ने कहा कि आर्थिक कारकों को ध्यान में रखते हुए एमपीसी ने वित्त वर्ष 24 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

 

मुद्रास्फीति की दर के बारे में 2023-24 के लिए एमपीसी का पूवार्नुमान 5.1 प्रतिशत है, जिसमें रबी फसल की कटाई/मानसून को ध्यान में रखा गया है।दास ने यह भी कहा कि भू-राजनीतिक स्थिति, मानसून और अन्य के कारण अनिश्चितता अभी भी मौजूद है।

Back to top button
close