Breaking Newsदेश -विदेश

सुहागरात के समय ही पति-पत्नी की मौत,दोनों का शव सुबह उनके कमरे में ही मिला…

सुहागरात के समय ही पति-पत्नी की मौत, बहराइच : यूपी के बहराइच में प्रताप और पुष्पा की शादी हुई और सुहागरात के बीच ही दोनों की मौत हो गई। दोनों के शव उनके कमरे में मिले। इस घटना से हर कोई चौंक गया। सुहागरात के दिन ही पति-पत्नी की संदिग्ध मौत के बावजूद परिवार पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहता था। हालांकि पुलिस के अधिकारियों के समझाने के बाद आखिरकार परिवार पोस्टमॉर्टम को तैयार हुआ है। शव पोस्टमॉर्टम हाउस आ गया है, अब पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि जिस स्थान पर शव पड़े हुए थे, वहां वोमेट (उल्टी) भी थी। प्रथम दृष्टया यह फूड प्वाइजनिंग (विषाक्त भोजन) का मामला जान पड़ता है। बहरहाल पोस्टमॉर्टम हो रहा है, रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमरे में बेसुध पड़े थे पति-पत्नी

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया नंबर चार निवासी प्रताप (23) की शादी ग्राम गोडहिया नंबर तीन गुल्लनपुरवा गांव निवासी पुष्पा के साथ 30 मई को तय थी। 30 मई को गोडहिया नंबर चार में बारात गई। 31 मई हंसी-खुशी बारात गांव पहुंची। रात में पति और पत्नी अपने गांव पहुंचे। देर रात को नवदंपती ने अपना कमरा बंद कर लिया।

गुरुवार सुबह जब कमरे से कोई बाहर नहीं निकला तो परिवार के लोग परेशान हो गए। सभी ने मिलकर दरवाजा किसी तरह खोला। यहां कमरे में देखा तो पुष्पा और प्रताप बेसुध पड़े थे। दोनों की मौत का पता चलते ही कोहराम मच गया। लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों को सूचना दी। दोनों के परिवार के लोग एकत्रित हुए। घटना से गांव में कोहराम मच गया।

 

Back to top button
close