Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 27071 नए मरीज, 336 मौतें… अब तक 98.81 लाख केस…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के अब तक 98 लाख 81 हजार 380 मामले आ चुके हैं. 24 घंटे में कोरोना के 27 हजार 71 नए मरीज मिले. रविवार को कुल 336 लोगों की मौत हुई और 30 हजार 695 लोग रिकवर हुए.



भारत में कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 43 हजार 352 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 93 लाख 83 हजार 879 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं 24 घंटे में 3 हजार 138 एक्टिव केस कम हुए हैं. देश में अब कुल 3 लाख 54 हजार 904 (कुल संक्रमितों का 3.62%) एक्टिव केस हैं, यानी इतने मरीजों का इलाज चल रहा है.

राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया. अब तक संक्रमण से यहां 10 हजार 14 लोगों की जान जा चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 2 हजार 698 यानी 27% मौतें केवल नवंबर महीने में हुई हैं. इसके पहले अक्टूबर में 1 हजार 161 और सितंबर में 929 लोगों ने जान गंवाई थी। दिसंबर के 13 दिनों में 754 लोगों की मौत हो चुकी है.

Back to top button