संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम बघेल सहित बिलासपुर में 7 को जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज…

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस ने बस्तर संभाग के बाद अब बिलासपुर में सात जून को संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है।
2018 में 15 सीटों के साथ सदन में पहुंचने वाली भाजपा ने सबसे ज्यादा सात सीटें इसी संभाग से जीती हैं। इसलिए कांग्रेस के लिए यहां पर बेहतर प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि यहां पर बहुजन समाज पार्टी और जोगी कांग्रेस के खाते में भी दो-दो सीटें हैं।
दरअसल 24 विधानसभा सीटों वाला यह संभाग पूरी तरह से मैदानी इलाका माना जाता है, और मैदानी इलाके में कांग्रेस के लिए बेहतर प्रदर्शन करना बड़ी चुनौती रही है।
इस लिहाज से यहां पर टिकट वितरण के लिए कांग्रेस को काफी कसरत करनी पड़ेगी क्योंकि यहां की 13 वर्तमान विधायकों के साथ उन 11 सीटों पर भी कांग्रेस को अपना पूरा फोकस करना होगा जहां पर भाजपा या दूसरे दलों के विधायक हैं।
वैसे भी कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी कई नए चेहरों पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। इसलिए इन सीटों पर कई नए चेहरे भी अपनी संभावनाएं तलाश रहे हैं।
इसका उदाहरण हाल ही में रायगढ़ में हुए राष्ट्रीय महोत्सव में देखने को मिला। मौजूदा विधायक के अलावा जिले के कई पदाधिकारी भी होर्डिंग के माध्यम से अपनी दावेदारी ठोकते नजर आए। एक जिला पदाधिकारी ने तो अपने को प्रबल दावेदार भी बताना शुरू कर दिया है।
सत्ता-संगठन मिलकर बनाएंगे प्लान
सरकार की जमीनी हकीकत की पड़ताल करेंगे।
कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की नाराजगी जानने की कोशिश।
नाराजगी दूर करने सत्ता और संगठन के नेता मिलकर बनाएंगे ठोस प्लान।
सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में कितना सफल हुए इसकी जानकारी लेंगे।
विधायक और संगठन के नेताओं की छवि तथा उनके कामकाज भी जानेंगे।
कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे पदाधिकारी
सम्मेलन के माध्यम से कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलगी। क्योंकि पिछले चुनाव में बिलासपुर संभाग में कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा है। ऐसे में विधानसभावार विधायकों के परफार्मेंस को लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा क्योंकि कांग्रेस किसी भी सूरत में इस बार अपनी सीटें बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है।
पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बुलाया
सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी डा चंदन यादव,सप्तगिरी उल्का, विजय जांगिड़, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा स्पीकर डा चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, संभाग के कांग्रेस के विधायक, विधायक एवं सांसद प्रत्याशी के अलावा जिले तथा ब्लाॅक के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधि माैजूद रहेंगे।