छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नहीं दिखा बंद का असर

रायपुर। आरक्षण के विरोध में सामान्य वर्ग व सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित भारत बंद राजधानी में बेअसर रहा। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें एवं संस्थाएं खुली रही। इस दौरान बंद कराने निकले कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। आरक्षण मुक्ति मोर्चा ने भारत बंद का आह्वान कर सभी व्यापारिक संगठनों व सामाजिक लोगों से सहयोग मांगा था। लेकिन राजधानी रायपुर में व्यापारियों संगठनों व सामाजिक लोगों का बंद को समर्थन नहीं मिला, जिसके चलते शहरभर में आज व्यापारिक प्रतिष्ठानें व संस्थाएं खुले रहे।

हालांकि इधर पुलिस प्रशासन द्वारा बंद को देखते हुए शहरभर में जवानों को तैनात कर रखा था। जिसके चलते शहर में जनजीवन पूरी तरह सामान्य बना रहा। हालांकि आरक्षण मुक्ति मोर्चा के कई लोग बंद को सफल बनाने के लिए दुकानों को बंद कराने के लिए शहर में निकले थे, जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा मोर्चा के प्रमोद, गौतम, शशांक, सिद्धांत मिश्रा, वीरेंद्र शुक्ला सहित अन्य भारत माता चौक पर दुकानों को बंद करा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में लाखेनगर इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यहाँ भी देखे –  छत्तीसगढ़ के विधायकों से बात करेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी, फोन चालू रखें, कवरेज में रहने के निर्देश

Back to top button
close