Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

Pakistan Blast : पेशावर से आ रही चलती ट्रेन में ब्लास्ट, 2 की मौत…

पाकिस्तान : पाकिस्तान में पेशेवर से आ रही जाफर एक्सप्रेस में बम ब्लास्ट हुआ है। जिसमें दो लोगों कि मौत कि खबर आई है और चार अन्य बुरी तरह घायल हो गए है। बता दें कि पाकिस्तान में बम ब्लास्ट का सिलसिला जारी है। कई मस्जिदों में घातक ब्लास्ट के बाद अब एक ट्रेन में ब्लास्ट हुआ है।

 

जानकरी के अनुसार में गुरुवार को पेशेवर से आ रही जाफर एक्सप्रेस क्वेटा जा रही थी। तभी अचानक बम ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 2 लोगो कि मौत कि खबर है। और वहीं चार लोग बुरी तरह घायल हो गए है। पाकिस्तान रेलवे के प्रवक्ता बाबर अली ने धमाके में मौतें और घायलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बोगी नंबर चार में एक सिलिंडर फटने से यह धमाका हुआ। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि एक यात्री ने अपने सामान के भीतर एक सिलिंडर छुपा रखा था, जिससे संभावित रूप से गैस लीक हुआ जो ब्लास्ट का कारण बना। यात्री ने अपने सामान को बाथरूम में छुपा कर रखा था।

Back to top button