
कांकेर: जिले के पखांजूर में सिंचाई पंप कनेक्शनधारी किसानों को विद्युत विभाग के द्वारा भारी भरकम बिल भेजा जा रहा है। जिसके विरोध में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंड़ी के नेतृत्व में पखांजूर स्थित विद्युत विभाग दफ्तर का घेराव किया गया। विद्युत विभाग पखांजूर दफ्तर के सामने नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन कर कलेक्टर के नाम विद्युत विभाग के ईई को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में किसानों को भेजे गये बिल वापस लेने तथा सरकार द्वारा किसानों को नि:शुल्क बिजली देने के वादा को पूरा करने की मांग की गई है। विद्युत विभाग द्वारा स्थानीय कृषि पंप कनेक्शनधारी किसानों को दो वर्ष का बकाया सात हजार रुपए प्रति कनेक्शन बिल भेजा जा रहा है, जिससे स्थानीय किसान परेशान हैं। अब तक किसानों को कोई बिल का भुगतान नहीं करना होता था, लेकिन इस वर्ष दो वर्ष का सात-सात हजार और कुछ किसानों को अधिक का बिल विभाग भेजा जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पखांजूर क्षेत्र के समस्त किसान व बिजली उपभोक्ता की मांग है कि लगातार बिजली विभाग द्वारा मनमाने बिजली बिल भेजकर वसूली करना बंद करे एवं किसानों के लिए मुफ्त में बिजली देने सरकार के योजना को यथावत रखते हुए किसानों को मुफ्त में बिजली प्रदाय करे। अन्यथा इसे लेकर उग्र आंदोलन करने में विवश होंगे। किसानों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार के समय किसानों को 05 हार्सपवार बिजली नि:शुल्क किसानों को दिया जा रहा था, तथा एक बल्ब वालो को भी नि:शुल्क बिजली मिल रही थी।