छत्तीसगढ़

VIDEO: भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की संदिग्ध मौत, कांग्रेस ने कहा राजेश मूणत पर दर्ज हो केस, निष्पक्ष जांच की मांग

रायपुर। कांग्रेस ने भाजपा के संगठन व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व पदाधिकारी जगमोहन सिंह की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने एक वीडियो में अपनी दुख दर्द बयां किया है उसको आधार बनाकर मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोशल मिडिया में बीजेपी के मंत्री के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह बाबी लगातार पोल खोलते थे जिसके कारण भाजपा के नेता उनको परेशान करते थे। कांग्रेसी किरणमयी नायक, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा ने पत्रवार्ता में बताया कि जगमोहन सिंह की बेटी की 28 मार्च को सगाई हुई है और 6 मई को शादी है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक व्यापारी महावीर चौरडिय़ा का नोटबंदी और जीएसटी से परेशान होकर खुदकुशी करने के मामले को ज्यादा समय नही हुआ है।

केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों ने फिर से एक बली ले ली है। रायपुर के टाटीबंद निवासी जग मोहन सिंह उर्फ बॉबी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई उनकी मौत की वजह क्या है इसी जाँच होनी चाहिए ? लेकिन पिछले साल भर से उन्होंने बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। प्रदूषण विभाग, परिवहन विभाग फैले भ्रष्ट्राचार का, लोक निर्माण विभाग की कारगुजारी को वो सोशल मिडिया के जरिये जनता के सामने लाते थे। उनका खुद का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय था, जो की राज्य सरकार और केंद्र की गलत नीतियों से ठप्प पड़ गया था, इसलिये वे लगातार आवाज उठा रहे थे। सोशल मिडिया में उनके वीडियो और मैसेज उपलब्ध है, जिसके कारण बीजेपी के नेता उनको परेशान करते है।

जिस रात जगमोहन सिंह की मौत हुई उस रात को उन्होंने एक वीडियो बनाया उसको सुनने के बाद आप समझ सकते की जगमोहन किन परिस्थितियों से जूझ रहे थे, कांग्रेस को आशंका है जगमोहन सिंह की मौत राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों के कारण हुई। राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ उन्होंने जिस तरीके मोर्चा खोला था उस से इस बात की भी जानकारी आई है की बीजेपी के कद्दावर नेता उन पर दवाब बनाने की कोशिश में भी लगे हुए थे, इसलिए इस प्रकरण की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए। नोटबन्दी जीएसटी और राज्य सरकार के सिस्टम ने जगमोहन सिंह उर्फ बॉबी की जान ली है इस मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जाँच की जरूरत बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी इस मामले में राजनीती नही करना चाहती इसलिए हम किसी नेता का नाम नही ले रहे हंै, लेकिन आप जगमोहन सिंह के वीडियो टेप से समझ सकते है की उनकी मौत के लिए कौन जिम्मेदार है।

यहाँ भी देखे – VIDEO: केंद्रीय रक्षा मंत्री सीतारमण राजधानी पहुंची, दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

Back to top button
close