Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे या उन्हें भी बचाएंगे सीएम बघेल : डॉ. रमन सिंह…

रायपुर। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा विधानसभा में पीडीएस को लेकर भूपेश सरकार पर 600 करोड़ के भरष्टाचार का आरोप लगाया था। इसके बाद केंद्र से जांच टीम भी आई और उन्होंने इस मामले में जांच की।

तत्पश्चात अब तक ढाई सौ करोड़ रुपए का चावल घोटाला प्रमाणित हो चुका है। इसके बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि ढाई सौ करोड़ का चावल घोटाला प्रमाणित होने के बाद क्या अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खाद्य मंत्री का इस्तीफा लेंगे या अब भी उन्हें बचाने में सहयोग करेंगे।

Back to top button