Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

बृजमोहन का सिविल लाइन, मदर टेरेसा वार्ड में सघन जनसंपर्क 27 को…

रायपुर । भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को शाम 5 बजे से सिविल लाइन व मदर टेरेसा वार्ड में जन संपर्क कर जनता से मुलाकात करेंगे।

अग्रवाल जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत नेताजी चौक कटोरा तालाब से करेंगे। इसकी बाद वो नेताजी चौक, स्वप्निल हॉस्पिटल, भार्गव राज कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी के सामने बस्ती, कक्कड़ चौक, दुर्गा मंदिर, यादव मोहल्ला, शिव मंदिर, बजरंग चौक, झंडा चौक, सतबहिनिया पारा , गोवर्धन चौक, झूलेलाल धाम, कपूर होटल के सामने से क्रिश्चियन बस्ती, गोकुल अपार्टमेंट के बाजू से, केनाल रोड होकर, श्रीराम नगर, गुरुद्वारा के पीछे रंजीत सैनी निवास, लंगर हाल के बाजू से कृष्णा मंदिर, दीपक बबलू पाठक का निवास, इंदिरा चौक, बड़ चौक श्याम नगर, कपूर हाटल, झूलेलाल धाम में कार्यकर्ताओं की बैठक व चर्चा के साथ समापन होगा।

Back to top button
close