रेल रोको आन्दोलन के कारण 5 गाड़ियां प्रभावित…

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में रेल रोको आन्दोलन से कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके फलरूवरूप इस खण्ड पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली एवं आने वाली कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
25 दिसम्बर को विशाखापटनम एवम अमृतसर से चलने वाली 20807 /20808 विशाखापटनम-अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
26 दिसम्बर को छिंदवाड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14623 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन में ही समाप्त होगी।
26 दिसम्बर को फिरोजपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 14624 फिरोजपुर छिंदवाड़ा एक्सप्रेस भटिंडा जंक्शन स्टेशन से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होगी।
26 दिसम्बर को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन से ही रवाना होगी।
24 दिसम्बर को कोरबा से चली 18238 कोरबा – अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस निजामुद्दीन स्टेशन में ही समाप्त होगी।