
रायपुर। राजधानी के कैनाल रोड मोड़ पर भीषण हादसा हो गया। दो वाहनों की भिड़ंत में 1 की मौत हो गई। मृतक मिल्क वैन का ड्राइवर था।
स्थानीय लोगों की माने तो दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
टक्कर के बाद सड़क में ऑयल फैल गई, जिससे दूसरे आने जाने वाले वाहनों के लिए भी एक खतरा बन गया है। बहरहाल हादसे के बाद पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।