छत्तीसगढ़स्लाइडर

भाजपा नेता के गिरफ्तारी के विरोध में भाजयुमो ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन…

भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर द्वारा प्रदेश के आवाहन पर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन बूढ़ेश्वर चौक में किया गया। दिनांक 19 मार्च 2022 को भाजपा के जिला रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष के ऊपर फ़र्ज़ी एफआईआर कर के उन्हें गिरफ्तार किया गया। ग्राम छेड़ीखेड़ी में 148 परिवार को बिना उनकी उचित व्यवस्था किये उन ग्रामीणों को उनके घर से भूपेश बघेल की बोलने वाली गरीबो की सरकार घर से बेघर कर रही है।

जिसके विरोध में रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष अभिनेश कश्यप शांति पूर्ण तरीके से कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे जिसमें पुलिस द्वारा सदयंत्र पूर्वक भीड़ को उचका के मुख्यमंत्री निवास तरफ मोड़ गया जिसके बाद उन पर लाठी चार्ज किया गया और भाजपा के रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सहित युवा मोर्चा और 12 लोगो के खिलाफ फ़र्ज़ी गैरजमानती धारा लगा के ग्रिफ्तार किया गया।

जिसके विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू और जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृव में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बूढ़ेश्वर चौक में 4 पुतला दहन किया गया। अमित साहु द्वारा भूपेश बघेल को चेतावनी दी गई जितना तानासाही करना है कर लो भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस सरकार से नहीं डरता न डरेगा।

युवा मोर्चा संघर्षरत है और इस फ़र्ज़ी सरकार को उखाड़ फेंकेगी ,तानासाही को समाप्त कर के रहेगी।भाजयुमो रायपुर जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने कहा कि जितना फ़र्ज़ी केस हमारे कार्यकर्ताओ पे बनाना है है यह कांग्रेस सरकार बना ले हम हिम्मत नहीं हारेंगे जनता के मुद्दों को ले कर के संघर्ष करेंगे और जनता का हक दिला के रहेंगे।

इस प्रदर्शन में भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गुंजन प्रजापति जी ,युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू जी ,प्रदेश मंत्री अमित मैसेरी जी एवं प्रदेश पदाधिकारी गण विपिन साहू जी हेमंत सेवालानी किशोर सोनी अजय सोनी सौरभ जैन ,सुनील शुक्ला, रायपुर युवा मोर्चा प्रभारी राजेष पांडे, जिलाध्यक्ष संचित तिवारी जी , जिला महामंत्री राहुल राव ,ग्रामीण जिला महामंत्री फनेन्द्र वर्मा,भूषण वर्मा , मुकेश पटेल, प्रणय साहू,बिट्टू शर्मा,विकास मित्तल,सुशील जलक्षत्री ,संदीप कसार,नरेश पिल्ले, आयुष शर्मा,आकाश शर्मा,भरत कुंडे, संभव शाह,राजेश फ़रिकर, जयप्रकाश फुटन, सुमित वर्मा,कृष्णा यादव, गौतम साहू, गौरव शर्मा, भूपेश साहू, रितेश साहू,सतीश आदि 400 की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471