देश -विदेशस्लाइडर

बच्चियों से बलात्कार, फांसी की सजा, पास्को एक्ट में बदलाव की तैयारी, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 27 को

नई दिल्ली। मासूमों के साथ होने वाली रेप की घटनाओं को लेकर देशभर में छाए गुस्से के बीच केंद्र सरकार कानून को सख्त करने में जुट गई है। सरकार ने कहा है कि 12 साल तक की उम्र के बच्चों के साथ रेप के दोषी को फांसी की सजा दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट से ये बातें कही हैं। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि 12 साल तक के बच्चों के साथ रेप के दोषी को अधिकतम फांसी की सजा का प्रावधान करने के लिए सरकार पोस्को एक्ट में बदलाव करने जा रही ह केंद्र सरकार ने कहा है कि मासूमों के साथ रेप की सजा फांसी करने के काम में वह जुट गई है और इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को करेगा।

यहाँ भी देखे –  कठुआ गैंगरेप में नया मोड़, ऑडियो वॉयरल, बच्ची के नाम पर दो करोड़ की उगाही, हुरिर्यत से संबंध का हवाला

Back to top button
close