देश -विदेशमनोरंजन

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस…भारत की पहले बल्लेबाजी…

क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस…भारत की पहले बल्लेबाजी…नागपुर। नागपुर में खेले जा रहे दूसरे वन-डे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यानी भारत पहले बल्लेबाजी करेगा। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने दो खिलाडिय़ों की अदला-बदली की है। एश्टन टर्नर की जगह अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श को शामिल किया गया है तो तेज गेंदबाज बेहरनडॉर्फ की जगह स्पिनर नाथन लियोन प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे।

इस मैच को जीतकर भारतीय खेमा अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगा। कोहली की टोली ने शनिवार को प्रभावी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया था।
यह जीत भारत के लिए इसलिए उत्साहवर्द्धक रही क्योंकि इससे पहले उसे दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

विश्व कप से पहले भारत के लिए यह अंतिम सीरीज है और इसमें अब चार मुकाबले शेष हैं। नागपुर की पिच अपेक्षाकृत धीमी और मैदान काफी बड़ा है, इसलिए यहां स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी।
दोनों टीम इस प्रकार हैं





WP-GROUP

भारत- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा।ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच (कप्तान), डार्सी शार्ट, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, एडम जंपा, पैट कमिंस, नाथन कोल्टर नाइल, नाथन लियोन।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : हैक हो गई भाजपा की वेबसाइट…हैकर्स ने लिखा…

Back to top button
close