देश -विदेशस्लाइडर

Weather Today: दिल्ली सहित पूरे उत्तर-पश्चिम भारत को नहीं सताएगी गर्मी! बिहार में ‘येलो’, तो उत्तराखंड और हिमाचल में ‘ऑरेंज’ अलर्ट

नई दिल्ली. दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो से तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि इस दौरान बादल गरजने और रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान है. वहीं, बिहार और हिमाचल प्रदेश में भी अचानक से मौसम बदल गया और विभाग ने हालात को देखते हुए वहां क्रमशः ‘येलो’ और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान घटकर 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने क्षेत्र में 30 जून तक अधिकतम तापमान के सामान्य से नीचे रहने का पूर्वानुमान भी जताया है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के ऊपर सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आसमान में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं.

मौसम विभाग मौसम की चेतावनी के लिए चार ‘रंग कोड’ – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है.

मौसम विभाग ने बिहार में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया
बिहार के कई हिस्सों में अगले एक से दो दिनों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पटना केंद्र द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 26 मई तक अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान से चिलचिलाती गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की कमी आने की संभावना है. मौसम में इस बदलाव के लिए मुख्य रूप से समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण को जिम्मेदार ठहराया गया है. बिहार के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं.

Back to top button
close