चुनाव 2019छत्तीसगढ़

कलेक्टर तंबोली ने परिवार के साथ किया मतदान…

जगदलपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर अयाज फकीर भाई तंबोली ने जगदलपुर में निर्धारित अपने मतदान केंद्र पहुंचकर परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी हुई उंगली दिखाते हुए तस्वीर भी खिंचाई।

बस्तर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज नागरिकों ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नक्सलियों द्वारा चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद भी बस्तरवासियों ने लोकतंत्र पर अपनी आस्था जताते हुए स्वस्र्फूत ढंग से मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।




WP-GROUP

नक्सली फरमान के बाद भी बस्तरवासी आज मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। नक्सल प्रभावित अंदरुनी क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदान हो रहा है। इसी तरह कुआंकोण्डा ब्लॉक के श्यामगिरी में बहिष्कार की घोषणा के बाद भी लोग मतदान केन्द्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : शादी समारोह में खाना खाने बाद ही उल्टी करने लगे बाराती…दुल्हन की भी हो गई हालत पतली….150 अस्पताल में

Back to top button
close