IPL 2023 MI vs LSG Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में बुधवार (24 मई) को एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इसमें मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर-2 के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
फाइनल में एंट्री के लिए अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को अब क्वालिफायर-2 मुकाबला खेलना होगा. इस मैच में मुंबई की टक्कर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटन्स (GT) से होगी.
मधवाल ने लखनऊ के 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की जीत के हीरो 29 साल के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल रहे, जिन्होंने तूफानी गेंदबाजी से लखनऊ टीम को ढेर कर दिया. मधवाल ने 5 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया और लखनऊ को संभलने को मौका तक नहीं दिया.
मैच में मधवाल का ही जादू था कि लखनऊ की टीम ने 33 रन बनाने में अपने 8 विकेट गंवा दिए. दरअसल, मुकाबले में लखनऊ टीम को 183 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 68 रन बना दिए थे. इतनी तेज शुरुआत के बावजूद लखनऊ की टीम 101 रनों पर आकर ढेर हो गई.
लखनऊ ने इस तरह 33 रन पर 8 विकेट गंवाए
यानी अगले 33 रन बनाने में लखनऊ ने अपने बाकी 8 विकेट गंवा दिए. लखनऊ को इस तरह ढेर करने में तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की अहम भूमिका रही. आकाश ने पारी का दूसरा ओवर किया था, जिसमें उन्होंने एक विकेट झटका था. मगर कप्तान रोहित ने मधवाल को उनका दूसरा ओवर काफी बाद में दिया.
पारी का 10वां ओवर मधवाल का दूसरा था. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया, मगर 2 बड़े विकेट चटकाए. मधवाल ने इस ओवर में लगातार 2 गेंदों पर आयुष बदोनी और निकोलस पूरन को शिकार बनाया था. इस तरह लखनऊ की आधी टीम सिमट गई थी. यहां से लखनऊ टीम संभल नहीं सकी और 101 रनों पर आकर ढेर हो गई.
इस मैच में आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर गेंदबाजी की और 5 रन देकर 5 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 1.42 का रहा. आकाश के अलावा क्रिस जॉर्डन और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया. जबकि टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इसके बाद काइल मेयर्स ने 18 रन बनाए.
Add Comment