Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मरवाही उपचुनाव: भाजपा चुनाव समिति की बैठक में 4 नाम पर पैनल तैयार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने दल से प्रत्याशी चयन करने के लिए शनिवार को प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें चार नामों का पैनल बनाया गया है, जिसमें से प्रत्याशी के नाम पर अंतिम मुहर केन्द्रीय चुनाव समिति लगाएगी।



भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आज शाम को भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व प्रदेश मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संगठन महामंत्री पवन साय, रामविचार नेताम, रामप्रताप सिंह, विक्रम उसेंडी, अमर अग्रवाल, मेघाराम साहू, अशोक शर्मा, श्रीमती शालिनी राजपूत मौजूद थे।



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में जिन चार नामों का पैनल बनाया गया है उन नामों को अभी गुप्त रखा गया है।

पैनल में शामिल नामों में किसे उमीदवार बनाया जाएगा इसका अंतिम फैसला केन्द्रीय चुनाव समिति तय करेगी। इसके लिए पैनल को केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

Back to top button