Breaking Newsदेश -विदेश

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, लड़कियों ने मारी बाजी…

UPSC Civil Services Exam Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. जिसमें पहले नंबर पर इशिता किशोर, दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसेर स्थान पर उमा हरति एन हैं. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

बता दें कि 18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई और मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले करीब 2 हजार 529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी.

टॉपर्स

 

1. इशिता किशोर

 

2. गरिमा लोहिया

 

3. उमा हरति एन

 

4. स्मृति मिश्रा

 

5. मयूर हजारिका

 

6. गहना नव्या जेम्स

 

7. वसीम अहमद भट

 

8. अनिरुद्ध यादव

 

9. कनिका गोयल

 

10. राहुल श्रीवास.

 

Back to top button
close