टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगस्लाइडर

WhatsApp पर भेजे गए मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट, कंपनी का बड़ा ऐलान, ये है पूरा प्रोसेस

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में अब मैसेज एडिट कर सकते हैं. Meta CEO Mark Zuckerberg ने बड़ा ऐलान कर दिया है. फेसबुक पोस्ट में जकरबर्ग ने लिखा है कि यूजर्स अब भेजे गए WhatsApp मैसेज को एडिट कर पाएंगे.

Mark Zuckerberg ने फेसबुक पोस्ट में कहा है, ‘अब आप WhatsApp पर भेजे गए मैसेज 15 मिनट तक एडिट कर सकेंगे’

WhatsApp मैसेज एडिट करने के लिए भेजे गए मैसेज को प्रेस एंड होल्ड करना है. ऐसा करते ही एडिट ऑप्शन दिखेगा जहां से आप मैसेज एडिट कर सकेंगे.

हालाँकि एडिटेड मैसेज में Edited का टैग लग जाएगा. यानी आपने जिसे मैसेज भेज कर एडिट किया है उस शख़्स को ये पता चल जाएगा कि आपने मैसेज को एडिट किया है.

अच्छी बात ये है कि अगले को ये नहीं पता चलेगा कि आपने पहले क्या मैसेज भेजा था जिसे एडिट किया है. जैसे Edit Tweet में पिछले ट्वीट भी दिखते हैं ऐसा WhatsApp में नहीं होगा यहाँ एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी बस Edited का टैग दिखेगा.

कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि अब यूज़र्स के पास चैटिंग के दौरान ज़्यादा कंट्रोल होगा और मैसेज में अगर कोई ग़लती हो गई हैत तो उसे 15 मिनट के अंदर एडिट किया जा सकेगा.

अब तक WhatsApp में अनसेंड का फ़ीचर था, लेकिन एडिट करने का कोई ऑप्शन नहीं था. फ़िलहाल 60 घंटे तक वॉट्सऐप के भेजे गए मैसेज को वापस लिया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि ये फ़ीचर नया नहीं है. WhatsApp के राइवल Telegram के पास मैसेज एडिट करने वाला फीचर काफी पहले से है. इसके अलावा Signal में भी ये फीचर काफी पहले से है. हालांकि उन ऐप्स में सेंड करने के बाद एडिट करने के लिए कोई टाइम लिमिट भी नहीं है.

मेटा के मुताबिक ये फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. लेकिन हर यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में हफ्ते भर लगेंगे. ऐप अपडेट करके आप भी चेक कर सकते हैं, अगर ये फीचर नहीं आया तो कुछ दिनों का इंतजार करें, ये फीचर iOS और Android दोनों प्लैटफॉर्म के लिए है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471