टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगयूथवायरलस्लाइडर

स्मार्टफोन्स यूजर्स जरूर पढ़े ये खबर… 30 अप्रैल से इन स्मार्टफोन्स में फेसबुक, इंस्टा और मैसेंजर सब होंगे बंद

30 अप्रैल से कुछ स्मार्टफोन्स में फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ये कन्फर्म किया है कि Windows Phone के लिए फेसबुक सपोर्ट बंद करने की तैयारी में है। अगर आपके पास भी Windows Phone है तो इनमें सोशल मीडिया का सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि फिर भी Windows Phone यूजर्स सोशल मीडिया ऐक्सेस कर पाएंगे, लेकिन इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप या वेब का सहारा लेना होगा।
गौरतलब है कि Windows स्मार्टफोन बनने बंद हो गए हैं और माइक्रोसॉफ्ट ने काफी पहले ही अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने भी बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं पुराने Windows Phone में वॉट्सऐप का सपोर्ट पहले ही बंद किया जा चुका है। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सभी Windows Phone में वॉट्सऐप बंद किया जाएगा या नहीं।
माइक्रोसॉफ्ट ये खुद ऐलान कर चुका है कि दिसंबर 2019 के बाद Windows Phone के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिए जाएंगे। यानी ऐसे भी इस साल के बाद Windows Phone यूज करने खतरे से खाली नहीं होगा। रेडिट पर यूजर्स ने इस जानकारी को पोस्ट किया है। कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिसमें Instagram का एक नोटिफिकेशन है। इस नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘Windows Phone के लिए Instagram जल्द ही जाने वाला है। 30 अप्रैल से Windows Phone के लिए इंस्टाग्राम उपलब्ध नहीं होगा। फिर भी आप वेब ब्राउजर से इंस्टाग्राम यूज कर पाएंगे’.

Back to top button
close