रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट वापस लेने का ऐलान किया है । अब धीरे-धीरे कारोबारी और आम लोग अपने पास रखे 2000 के नोट बाहर निकाल रहे हैं । हालांकि बड़ी तादाद में ऐसे लोगों की भी है जिनके पास 2000 के नोट है ही नहीं, क्योंकि यह नोट बाजार से महीनों पहले गायब हो चुके थे। आरबीआई ने इन्हें छापना बंद कर दिया था। मगर गायब होकर यह नोट कहीं ना कहीं जमाखोरों के पास मौजूद थे।
रायपुर के पेट्रोल पंप, ज्वेलरी शॉप और शराब की दुकानों में इन नोटों को खपाने का काम चल रहा है । रविवार को दैनिक भास्कर की टीम ने जब हालात का जायजा लिया तो एक शराब दुकान में कुछ ऐसा ही होते दिखाई दिया। तात्यापारा स्थित प्रीमियम शराब दुकान में लोगों ने बड़ी तादाद में 2000 के नोट देकर शराब खरीदी है। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी इसमें अपना मुनाफा ढूंढ रहे हैं और दुकान में आए 2000 के नोटों को कमीशन एजेंट को सौंप रहे हैं।
सूट-बूट में पहुंचा एक कमीशन एजेंट दुकानदार से बड़ी तादाद में 2000 के नोट लेकर चला गया और उसने जाते-जाते यह भी कहा कि वह फिर लौटेगा। दुकान में मौजूद लड़कों ने भी कहा कि नोट जमा होने पर वह उसे खबर देंगे ।
2000 के यह नोट 100-200 के कमीशन के साथ लिए जा रहे हैं। यानी के नोट के बदले 1900- 1800 दिए जा रहे हैं और इसके बाद यह फायदा कमीशन एजेंट को पहुंच रहा है। कमीशन पर नोट ऐसे ही लोग खपा रहे हैं जो बड़ी तादाद में नोट का ट्रांजेक्शन बैंकों में नहीं दिखा सकते। इसके बाद कमीशन एजेंट अलग-अलग टुकड़ों में छोटे ट्रांजेक्शंस बैंक में कर रहे हैं। शराब दुकानों में 200-300 चेंज देने की बजाए 2000 का नोट सेल्समैन रख रहे हैं फिर इसे एजेंट को दे रहे हैं।
सुनार भी एक्स्ट्रा वसूल रहे
नोट की खबर लगते ही रायपुर के सराफा कारोबारियों ने खबर फैला दी कि नोट बंद हो चुके हैं। जबकि ये सितंबर 2023 तक लेन-देन में रहेंगे। रायपुर के कारोबारी परिवार की महिलाएं ज्वेलरी शाॅप पहुंच रही हैं। ज्वेलर्स ने 2000 के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए रेट बढ़ा दिए हैं। वे 10 ग्राम की कीमत 70 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं। जबकि रेट 61 से 62 हजार के बीच है।
बाजार के जानकारों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि शुक्रवार को यहां 10 ग्राम सोना खरीदने पर 5 से 10 हजार रुपए अधिक लिए गए। यानी प्रति 10 ग्राम सोना 70 हजार रुपए में बिका। जानकारों के मुताबिक जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं वे अगर बैंक में इसे जमा करने जाएंगे तो उन्हें इस पर अपनी सालाना कमाई के आधार पर टैक्स देना होगा। इसके अलावा ज्यादा कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है। ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे रहे हैं।
छोटे दुकानदार नहीं ले रहे, पेट्रोल पंप में शर्त
रायपुर के छोटे दुकानदारों ने अभी से 2 हजार के नोट लेने बंद कर दिए हैं। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय नगर इलाके में किराने की दुकान चलाने वाले व्यापारी सत्यप्रकाश देशमुख ने बताया कि 2 हजार के नोट चलन से बाहर किए जाने की घोषणा के बाद से ही कुछ लोग 2 हजार के नोट लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे तब उन्होंने वे नोट स्वीकार भी किए लेकिन 2 हजार के नोट के बदले केवल 100 रु. का सामान देकर 1900 रु. लौटाना उन्हें महंगा पड़ रहा है। इसलिए अब 2 हजार के नोट वे नहीं ले रहे हैं, हालांकि 1000 से 2000 के बीच खरीदी करने वालों से नोट लिया जा रहा है।
राजधानी के कोटा स्थित पेट्रोल पंप में भी 2 हजार का नोट लेकर जाने में अघोषित कंडीशन रख दी गयी है। यहां 500 या उससे ज्यादा का पेट्रोल डलाने पर ही 2000 के नोट स्वीकार किए जा रहे हैं। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि नोट लेने के बाद वापसी के लिए चिल्हर की दिक्कत होने के कारण 2 हजार के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप में अब ऑनलाइन पेमेंट करने वालों की संख्या ज्यादा हुई है और 2 हजार के नोट लाने वाले गिने-चुने लोग ही हैं।
Add Comment